30.2 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

शतक जड़ने के बाद जायसवाल ने कहा, पारी का आनंद लिया

Newsशतक जड़ने के बाद जायसवाल ने कहा, पारी का आनंद लिया

लीड्स, 20 जून (भाषा) सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101 रन) ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ने के बाद कहा कि उन्होंने अपनी इस पारी का लुत्फ उठाया।

कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और जायसवाल के शानदार शतकों की मदद से भारत ने पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 359 रन बना लिए। उप कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

जायसवाल ने मैच के बाद कहा, ‘‘पहला दिन बहुत बढ़िया रहा। सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की परिस्थितियों में क्रीज पर जाकर बल्लेबाजी करना शानदार रहा। मैंने पारी का आनंद लिया। मैंने बहुत अच्छी तरह से तैयारी की थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हाल के दिनों में बहुत अच्छे अभ्यास सत्र और मैच खेले। इसलिए यह पारी सरल तरीके से खेली। अगर कोई ढीली गेंद होती तो मैं उसे खेलता। ’’

जायसवाल ने कहा, ‘‘गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। वह संयमित और शांत रहे। उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। ’’

भाषा नमिता

नमिता

See also  Embracing New Experiences: Gleeden’s 2025 survey highlights how love & relationships are perceived by GenX, Millennials & GenZ

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles