28.6 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने का एकमात्र रास्ता योग को आदत बनाना है : केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी

Newsबेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने का एकमात्र रास्ता योग को आदत बनाना है : केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी

कोच्चि, 21 जून (भाषा) केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने शनिवार को कहा कि योग को एक आदत के रूप में अपनाना चाहिए, क्योंकि यह बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका है।

गोपी यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने लोगों से योग को विश्वभर में प्रचारित करने की अपील की।

उन्होंने कहा, “योग को अपनी आदत में शामिल कर लेना चाहिए। बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करना देश को मजबूत बनाने के लिए जरुरी है और इसके लिए योग करना ही एकमात्र मार्ग है। इसे फैलाइए, इसे पूरे विश्व में फैलने दीजिए।”

इसी दौरान अभिनेता मोहनलाल ने ‘बी ए हीरो’ नामक एक नशा विरोधी अभियान की शुरुआत की, जो एक वर्ष तक संचालित किया जाएगा। यह अभियान उनकी संस्था विश्वशांति फाउंडेशन और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के सहयोग से संचालित किया जाएगा।

मोहनलाल ने कहा कि यह अभियान योग दिवस के दिन इसलिए शुरू किया जा रहा है क्योंकि योग मानसिक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा, “नशीले पदार्थ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों को नष्ट करते हैं और इनके शिकार आमतौर पर युवा पीढ़ी के लोग होते हैं। हमें अपनी युवा पीढ़ी को इसका शिकार नहीं बनने देना चाहिए।”

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles