जिनेवा, 28 मई (एपी) गाजा में सहायता केंद्र पर भीड़ के हमले में 47 फलस्तीनी घायल हो गए, जिनमें से अधिकतर गोलीबारी में घायल हुए। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
फलस्तीनी क्षेत्रों के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के प्रमुख अजित सुनघे ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकतर लोग इजराइल की सेना की गोलीबारी के कारण घायल हुए हैं।
मंगलवार को फलस्तीनियों की भीड़ ने इजराइल और अमेरिका समर्थित एक फाउंडेशन द्वारा स्थापित नए सहायता वितरण केंद्र पर कब्जा कर लिया था।
एपी सुरभि मनीषा
मनीषा