9.6 C
Jaipur
Sunday, December 14, 2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: मंगलुरु में स्विमिंग पूल में ‘जल योग’ का आयोजन

Newsअंतरराष्ट्रीय योग दिवस: मंगलुरु में स्विमिंग पूल में 'जल योग' का आयोजन

मंगलुरु, 21 जून (भाषा) ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को मंगलुरु में तैराकों के 40 सदस्यों के एक समूह ने स्विमिंग पुल में तैरते हुए ‘जल योग’ किया।

इन तैराकों ने स्विमिंग पुल में तैरते हुए पद्मासन और शवासन जैसे योगासन किए। इनमें से एक तैराक मैंगलोर मत्स्य विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त डीन एस. एम. शिवप्रकाश ने तैरते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पोस्टकार्ड लिखा।

मंगलुरु नगर निगम के स्विमिंग पूल में आयोजित इस कार्यक्रम में एक शौकिया तैराक समूह के लगभग 40 सदस्यों ने 16 फुट गहरे पानी में तैरते हुए पद्मासन और शवासन जैसे योगासन किए।

कार्यक्रम के आयोजकों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जल योग शारीरिक फिटनेस और मानसिक शांति, दोनों को बढ़ावा देता है तथा यह पारंपरिक योग मुद्राओं, सांस लेने की तकनीकों और पानी में किए जाने वाले ध्यान का एक मिश्रण है।

समारोह में मैंगलोर मत्स्य विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त डीन एस. एम. शिवप्रकाश ने तैरते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पोस्टकार्ड लिखा।

उनके हाथ से लिखे इस पोस्टकार्ड ने कार्यक्रम में सबका ध्यान आकर्षित किया क्योंकि उस पर लिखा था, ‘प्रिय मोदीजी, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं। मैं यह पोस्टकार्ड स्विमिंग पूल में तैरते हुए लिख रहा हूं। फिट इंडिया – शिवप्रकाश, मंगलुरु।’

शिवप्रकाश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर पहुंचाया है। योग शरीर, मन और आत्मा के बीच सामंजस्य का नाम है। मैं रोजाना तैरता हूं और आज मैं योग दिवस को अपने अनूठे तरीके से प्रचारित करना चाहता था।’’

यह कार्यक्रम तैराकों के समूह द्वारा शहर के एक सार्वजनिक स्विमिंग पूल के सहयोग से योग दिवस के विषय विषय ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के तहत आयोजित किया गया।

भाषा इन्दु अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles