29.2 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके से मकोका मामले में पांच साल से फरार व्यक्ति गिरफ्तार

Newsदिल्ली के इंद्रपुरी इलाके से मकोका मामले में पांच साल से फरार व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके से वर्ष 2020 में मकोका के तहत दर्ज एक मामले में कथित संलिप्ता के लिए 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, एक दशक पहले हुए गंभीर सड़क हादसे में वह घायल हो गया था, लेकिन तब भी वह अपराधों में शामिल रहा।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर निवासी सूरज उर्फ ​​माइकल के रूप में हुई है और उसे 2020 में अंबेडकर नगर पुलिस थाने में दर्ज इस मामले के संबंध में दिसंबर 2024 में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने कहा, ‘‘सूरज ‘ठक-ठक’ गिरोह का सक्रिय सदस्य है और वह डकैती, चोरी, मोटर वाहन चोरी और अवैध हथियार रखने के लगभग 30 मामलों में शामिल रहा है।’’

पुलिस ने बताया कि पी. सिल्वा के नेतृत्व वाले गिरोह के खिलाफ चलाए गए एक बड़े अभियान के तहत उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सिल्वा झपटमारी, चोरी और सशस्त्र डकैती में शामिल एक सिंडिकेट शैली का गिरोह संचालित कर रहा था।

उसने बताया कि जांच के दौरान गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन सूरज फरार चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि इंद्रपुरी क्षेत्र में सूरज की गतिविधियों पर नजर रखी गई और उसे 19 जून को एक लक्षित अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सूरज ने पुलिस को बताया कि वह 2013 से गिरोह में सक्रिय था और करीब एक दशक पहले एक बड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बावजूद उसने अपराध में अपनी संलिप्तता जारी रखी।

See also  उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर संदेह करना सही नहीं: भाजपा नेता बावनकुले

पुलिस ने बताया कि वह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अंबेडकर नगर से इंद्रपुरी में जाकर छिप गया था और अपनी अवैध गतिविधियां संचालित करता था।

उसने बताया कि इस मामले के संबंध में जांच जारी है।

भाषा

प्रीति संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles