26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

पंजाब पुलिस ने पाक समर्थित बीकेआई आतंकी मॉड्यूल को किया नष्ट, एक गिरफ्तार, छह पिस्तौल जब्त

Newsपंजाब पुलिस ने पाक समर्थित बीकेआई आतंकी मॉड्यूल को किया नष्ट, एक गिरफ्तार, छह पिस्तौल जब्त

चंडीगढ़, 21 जून (भाषा) पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने ब्रिटेन में रहने वाले धरम सिंह उर्फ ​​धर्मा संधू द्वारा संचालित पाकिस्तान समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी मॉड्यूल (टोली) को ध्वस्त कर दिया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने मॉड्यूल के एक स्थानीय कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से छह विदेशी पिस्तौल बरामद की हैं।

डीजीपी ने बताया कि आरोपी की पहचान अमृतसर जिले के जलालुसमा गांव निवासी ओंकार सिंह उर्फ ​​नवाब के रूप में हुई है तथा उसके पास से चार नौ एमएम ग्लॉक पिस्तौल और दो .30 बोर पिस्तौल समेत कई हथियार जब्त किये गये हैं जो ड्रोन के जरिए सीमापार से भेजे गये थे।

यादव का कहना है कि आतंकी मॉड्यूल धरम सिंह चला रहा था जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा का करीबी है। मॉड्यूल के व्यापक नेटवर्क का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी है।

इस अभियान का विवरण साझा करते हुए अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सटीक खुफिया जानकारी और समन्वय के बाद गिरफ्तारी की गई।

यादव ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि ड्रोन के जरिए पहुंचाए गए हथियार विध्वंसकारी गतिविधियों के लिए थे।’’

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ओंकार सिंह राज्य को अस्थिर करने के लिए विदेशी संचालकों द्वारा सक्रिय किये गये ‘स्लीपर सेल’ का हिस्सा था।

भुल्लर ने कहा, ‘‘हथियार स्थानीय गुर्गों के बीच वितरित किए जाने थे, ताकि पंजाब में लक्षित हत्याओं और आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके। हम पूरे नेटवर्क और इसकी अंतरराष्ट्रीय कड़ियों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।’’

See also  एआईएफएफ पूर्व खिलाड़ियों और कोचों के लिए चिकित्सा अनुदान कोष बनाएगा

भाषा राजकुमार माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles