27.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मराठी अभिनेता तुषार घाडीगांवकर ने आत्महत्या की

Newsमराठी अभिनेता तुषार घाडीगांवकर ने आत्महत्या की

मुंबई, 21 जून (भाषा) मराठी अभिनेता तुषार घाडीगांवकर ने मुंबई के गोरेगांव पश्चिम इलाके स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि तुषार घाडीगांवकर कथित तौर काम नहीं मिलने के चलते अवसाद में थे।

अधिकारी ने बताया कि 34 वर्षीय अभिनेता तुषार घाडीगांवकर ने धारावाहिक, नाटकों और फिल्मों में अभिनय किया था और उन्होंने शुक्रवार रात राम मंदिर इलाके में अपने किराये के फ्लैट में छत के पंखे से फंदा लगा लिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वह उस समय घर पर अकेले थे। जब उनकी पत्नी घर लौटीं तो दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को सूचित किया। जब दरवाजा तोड़ा गया तो हमने तुषार घाडीगांवकर छत के पंखे से लटका हुए पाये गए। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’

गोरेगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फिल्म उद्योग में काम न मिलने के कारण वह अवसाद में थे और उन्हें शराब की लत लग गई थी। अधिकारी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार दिन में भांडुप में किया गया।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत की एक रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है।

भाषा अमित माधव

माधव

See also  InCorp Restructuring Expands Nationwide Footprint to Strengthen India's Insolvency Ecosystem

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles