28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

बीजद ने प्रधानमंत्री के ‘डबल इंजन’ लाभ के दावों को खारिज किया, इसे ‘दोहरा विश्वासघात’ करार दिया

Newsबीजद ने प्रधानमंत्री के ‘डबल इंजन’ लाभ के दावों को खारिज किया, इसे ‘दोहरा विश्वासघात’ करार दिया

भुवनेश्वर, 21 जून (भाषा) विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दावे को खारिज कर दिया कि शासन के ‘डबल इंजन’ मॉडल से ओडिशा को फायदा हुआ है और इसे ‘‘दोहरा विश्वासघात’’ करार दिया।

शुक्रवार को यहां अपने भाषण के दौरान मोदी ने कहा था कि केंद्र और ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों के संयुक्त प्रयासों से राज्य को लाभ हुआ है।

वरिष्ठ बीजद नेता संजय कुमार दास बर्मा ने शनिवार को कहा कि भाजपा द्वारा किए गए वादे ‘‘खोखले’’ साबित हुए हैं।

दास बर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया, ‘‘डबल इंजन सरकार ने ओडिशा के लोगों के साथ ‘दोहरा विश्वासघात’ किया है, और भाजपा द्वारा किए गए चुनावी वादे बिल्कुल झूठे साबित हुए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 में ओडिशा को पिछले वर्ष की तुलना में केंद्रीय अनुदान में 18.19 प्रतिशत कम प्राप्त हुआ, जो तथाकथित ‘डबल इंजन’ मॉडल के पीछे की सच्चाई को उजागर करता है।’’

बीजद नेता ने कहा, ‘‘पिछले बजट में, केंद्र सरकार ने पूरे भारत में 12 औद्योगिक शहरों के निर्माण की घोषणा की, लेकिन उनमें से कोई भी ओडिशा में नहीं है – भले ही राज्य में देश के लगभग 40 प्रतिशत खनिज संसाधन हैं। यह एक गंभीर अन्याय है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को जगन्नाथ मंदिर की कोई चिंता नहीं है।

बीजद नेता ने कहा, ‘‘नवीन पटनायक सरकार ने श्रीमंदिर (जगन्नाथ मंदिर) और पुरी को तीर्थस्थल बनाने के लिए व्यापक विकास कार्य किए थे, लेकिन पिछले एक साल में ऐसी सभी विकास गतिविधियां ठप पड़ गई हैं।’’

See also  खबर खनिज विधेयक पारित रास

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles