25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

अनोखा है पंत, उसे वैसा ही रहने दे : गुलाटी मारते पंत का वीडियो वायरल होने पर बोले पूर्व क्रिकेटर

Newsअनोखा है पंत, उसे वैसा ही रहने दे : गुलाटी मारते पंत का वीडियो वायरल होने पर बोले पूर्व क्रिकेटर

लीड्स, 22 जून (भाषा) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक बनाने के बाद मैदान पर गुलाटी लगाते हुए ऋषभ पंत का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि यह उनका अनोखा स्टाइल है ।

पंत ने 178 गेंदों में 134 रन बनाये जो उनका सातवां टेस्ट शतक है ।

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि पंत शायद बहुत कम उम्र से ही जिम्नास्टिक कर रहे हैं ।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने शास्त्री ने कहा ,‘‘ इसमें कुछ गलत नहीं है । वह ऐसा ही है और उसे ऐसा ही रहने दें । वह अलग है । बहुत कम उम्र से ही उसने काफी जिम्नास्टिक किया है ।’’

उन्होंने बीसीसीआई द्वारा डाले गए एक वीडियो में मजाकिया लहजे में कहा ,‘‘ अगर मैने भी कोशिश की होता तो शायद सीधे पूल में जाता ।’’

पंत 2022 में भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी थी । इसके बाद क्रिकेट के मैदान पर उनकी सफल वापसी उनके जीवट की बानगी देती है । इतनी सारी सर्जरी के बाद इस तरह से गुलाटी लगाना वाकई हैरान करने वाला है ।

भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा,‘‘ ऋषभ तो ऋषभ है और हमेशा कुछ अलग करता है । वह बहुत अच्छे से यह करता है । किसी ने सोचा नहीं था कि वह ऐसा करेगा । मैने कभी कोशिश नहीं की । इसके लिये मुझे काफी अभ्यास करना होगा ।’’

पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा ,‘‘ मैं ऐसा कुछ नहीं कर सकता और न ही उसकी तरह बल्लेबाजी कर सकता हूं । दोनों मोर्चों पर (विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी) वह अपेक्षाओं से परे प्रदर्शन करता है ।’’

See also  खबर ऑपरेशन सिंदूर कांग्रेस तीन लोस

कार्तिक ने कहा ,‘‘ जब मैं छोटा था तब मेरे माता पिता ने मुझे जिम्नास्टिक में भाग लेने के लिये कहा । मैने कोशिश की लेकिन नाकाम रहा । वह (पंत) इसे शानदार ढंग से करता है । मैने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा । शानदार ।’’

भाषा मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles