26.3 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

पेप्सिको इंडिया को 2024 में 883.4 करोड़ रुपये का लाभ, राजस्व 9,096.62 करोड़ रुपये पर

Newsपेप्सिको इंडिया को 2024 में 883.4 करोड़ रुपये का लाभ, राजस्व 9,096.62 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) पेप्सिको इंडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की एकीकृत परिचालन आय 2024 में 9,096.62 करोड़ रुपये और लाभ 883.39 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने कंपनी पंजीयक (आरओसी) को दी सूचना में बताया कि पेप्सिको इंडिया होल्डिंग्स की कुल एकीकृत आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) 2024 में 9,268.04 करोड़ रुपये रही।

पेप्सिको ने पिछले साल अपना वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च से बदलकर जनवरी-दिसंबर कर दिया था। 2023 में, इसने बदलाव को लागू करने के लिए नौ महीने (अप्रैल से दिसंबर तक) के परिणाम जारी किए थे।

कारोबार आसूचना मंच ‘टॉफलर’ के पास मौजूद वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2023 को समाप्त नौ महीने में कंपनी की परिचालन आय 5,954.16 करोड़ रुपये जबकि लाभ 217.26 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के स्नैक्स कारोबार में कुरकुरे, लेज़, डोरिटोस और क्वैकर आदि ब्रांड शामिल हैं।

पेय व्यवसाय से राजस्व 2,206.96 करोड़ रुपये रहा। इसमें पेप्सी, 7अप, स्लाइस, ट्रॉपिकाना और गेटोरेड जैसे ब्रांड के साथ फिज-आधारित पेय एवं जूस शामिल हैं।

पेप्सिको इंडिया का ‘‘विज्ञापन प्रचार’’ व्यय 2024 में 772.02 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, इसने 2024 में अपनी मूल कंपनी को 101.84 करोड़ रुपये की रॉयल्टी का भुगतान किया है।

राजस्व में घरेलू बाजार का 8,475.37 करोड़ रुपये का, जबकि निर्यात का 386.10 करोड़ रुपये का योगदान रहा।

कंपनी सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध इकाई नहीं है।

पेप्सिको इंडिया एवं दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जागृत कोटेचा ने कहा कि कंपनी ने 2024 में अपने वृद्धि लक्ष्यों को पूरा किया है। पिछले 12 महीने में भारत में घरेलू उपभोग की दैनिक वस्तुओं (एफएमसीजी) के उद्योग ने चुनौतीपूर्ण बाहरी माहौल का सामना करते हुए उल्लेखनीय जुझारू क्षमता दिखाई है। इस दौरान इसने मुद्रास्फीति के दबाव के साथ-साथ शहरी खपत में मंदी भी देखी।

कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही में न्यूयॉर्क मुख्यालय वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 11 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की जिसमें भारत सहित कई बाजारों का योगदान रहा।

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles