20.5 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

राजभवन के निर्देश पर एबीवीपी, युवा मोर्चा ने मेरे खिलाफ प्रदर्शन किया: शिवनकुट्टी

Newsराजभवन के निर्देश पर एबीवीपी, युवा मोर्चा ने मेरे खिलाफ प्रदर्शन किया: शिवनकुट्टी

तिरुवनंतपुरम, 22 जून (भाषा) केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने रविवार को दावा किया कि ‘भारत माता’ विवाद को लेकर उनके खिलाफ भाजपा के युवा मोर्चा और छात्र समूहों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य राज्य में दंगे भड़काना था और कथित तौर पर राजभवन के निर्देश पर ऐसा किया गया।

शिवनकुट्टी ने पत्रकारों से कहा कि आरएसएस के कार्यक्रमों में प्रदर्शित की जाने वाली ‘भारत माता’ की तस्वीर दिखने के बाद उनके राजभवन में आयोजित कार्यक्रम छोड़कर जाने की वजह से पिछले कुछ दिन में उन पर हमला किया गया और यात्राओं में बाधा डाली गई।

उन्होंने कहा कि एक मंत्री, विधायक और एक नागरिक के रूप में, उन्हें राजभवन में राज्यपाल की कार्रवाई के खिलाफ विरोध करने का अधिकार है और उन्होंने वही किया।

शिवनकुट्टी ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने कहा है कि वह यह (तस्वीर दिखाना) जारी रखेंगे और हमने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।’’

मंत्री ने दावा किया कि इसके बाद भाजपा की युवा शाखा युवा मोर्चा और छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने पिछले दो दिन में राज्य में विभिन्न स्थानों पर उन पर हमला किया और उनके वाहन को रोका।

मंत्री ने कहा कि इन विरोध प्रदर्शनों का उद्देश्य राज्य में दंगे भड़काना था और ऐसा राजभवन के निर्देश पर किया गया।

इस बीच, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भाजपा के मुखपत्र ‘जन्मभूमि’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि देश में आपातकाल के दौरान जब वे जेल में थे, तब उनके लिए ‘भारत माता’ की अवधारणा और अधिक स्पष्ट हुई।

अर्लेकर ने कहा कि उस दौरान उन्होंने भारत माता की अवधारणा को विचारधारा और राजनीति से ऊपर देखा।

उन्होंने साक्षात्कार में कहा, ‘‘भारत माता के लिए और अधिक काम करने की मुझमें तीव्र इच्छा हुई। उस दौरान ‘संघ प्रचारक’ बनने की प्रेरणा भी प्रबल हुई।’’

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles