28.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पीएसए के तहत गौ तस्कर हिरासत में

Newsजम्मू-कश्मीर के कठुआ में पीएसए के तहत गौ तस्कर हिरासत में

जम्मू, 28 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में गोवंश की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अब्दुल गनी को लखनपुर के मग्गर खाद इलाके से हिरासत में लिया गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गनी की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उसे पीएसए के तहत यहां केंद्रीय कोट भलवाल जेल में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि अब्दुल गनी के खिलाफ कठुआ में पशु क्रूरता निवारण (पीसीए) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 2008 से तीन अलग-अलग पुलिस थानों में 10 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गनी की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने उसके खिलाफ एक डोजियर तैयार किया और उसे कठुआ जिला मजिस्ट्रेट को भेज दिया, जिन्होंने पीएसए के तहत आरोपी के खिलाफ नजरबंदी वारंट जारी किया।

पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो लोगों कोटली पेन निवासी शाम और जाखनी निवासी सिमरन खान को बुधवार को उधमपुर जिले के रहमबल इलाके से गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से 5.7 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गयी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को शाम की मादक पदार्थों की तस्करी और चोरी से संबंधित कई मामलों में तलाश थी।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles