22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

छठे दौर के बाद पांच खिलाड़ी संयुक्त बढ़त पर

Newsछठे दौर के बाद पांच खिलाड़ी संयुक्त बढ़त पर

मुंबई, 22 जून (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर एम ललित बाबू और आर्मेनिया के आर्सेन दावत्यान ने रविवार को यहां ऑरियनप्रो इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर एवं जूनियर शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में अपने मैच ड्रॉ खेले जिससे अन्य खिलाड़ियों को उनकी बराबरी पर पहुंचने का मौका मिल गया।

अब जबकि इस प्रतियोगिता में छह दौर की बाजियां खेली जा चुकी हैं तब पांच खिलाड़ी 5.5 अंक लेकर संयुक्त बढ़त पर हैं जिससे मुकाबला रोमांचक बन गया है।

इंडोनेशिया के अंतरराष्ट्रीय मास्टर नायका बुद्धिधर्मा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जॉर्जिया के ग्रैंडमास्टर लेवन पंत्सुलिया के साथ ड्रॉ खेल कर अपनी छाप छोड़ी।

अंडर-13 वर्ग में अंश नंदन नेरुरकर और मधेश कुमार ने शीर्ष बोर्ड पर कड़े मुकाबले के बाद अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। वे 5.5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाए हुए हैं।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

See also  भारत-साइप्रस की ऐतिहासिक मित्रता पर राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस का जोर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles