28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

निर्वाचन आयोग ने भाजपा के दबाव में वीडियो फुटेज नष्ट करने का फैसला लिया: अखिलेश यादव

Newsनिर्वाचन आयोग ने भाजपा के दबाव में वीडियो फुटेज नष्ट करने का फैसला लिया: अखिलेश यादव

लखनऊ, 22 जून (भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि चुनाव प्रक्रिया के 45 दिन बाद वीडियो फुटेज नष्ट करने का निर्वाचन आयोग का फैसला संभवतः ‘भाजपा के दबाव में’ लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम इसका विरोध करेंगे और अपने विचार रखेंगे। अगर सवाल यह है कि डेटा कहां स्टोर किया जाए, तो इस पर विचार करें: देश के अधिकांश घरों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं; डेटा घरों और दुकानों में भी संग्रहीत है।’

उन्होंने कहा, ‘यह सरकार दावा करती है कि देश के सबसे बड़े डेटा सेंटर उत्तर प्रदेश में बनाए जा रहे हैं। राज्य सरकार डेटा सेंटर मालिकों के लिए विशेष पैकेज पेश कर रही है। जब इतने बड़े डेटा सेंटर बनाए जा रहे हैं, तो चुनाव डेटा स्टोर करने के लिए जगह कैसे नहीं हो सकती?’

यादव ने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि चुनाव संबंधी डेटा सुरक्षित रखा जाए। तभी कभी कोई शिकायत होने पर कार्रवाई की जा सकेगी। मुझे लगता है कि निर्वाचन आयोग भाजपा के दबाव में ऐसा निर्णय ले रहा है।’

आयोग ने अपने इलेक्ट्रॉनिक डेटा का उपयोग ‘दुर्भावनापूर्ण विमर्श’ गढ़ने के लिए किए जाने की आशंका के चलते अपने राज्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि 45 दिन में चुनाव को अदालत में चुनौती नहीं दी जाती तो वे सीसीटीवी कैमरा, वेबकास्टिंग और चुनाव प्रक्रिया के वीडियो फुटेज को नष्ट कर दें।

मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग फुटेज सार्वजनिक करने की मांग उठने के बाद आयोग के अधिकारियों ने कहा कि इससे मतदाताओं की निजता और सुरक्षा संबंधी चिंताओं का उल्लंघन होगा।

See also  Blue Tokai Launches 'Origins', a Space Celebrating Craft and its Roots

उन्होंने कहा कि हालांकि ऐसी मांगें काफी वास्तविक लग सकती हैं और इस विमर्श के अनुकूल हो सकती हैं कि यह मतदाताओं के हित में है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा के लिए है, लेकिन वास्तव में यह प्रतिकूल हैं।

मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव में मतदान का जिक्र करते हुए, यादव ने कहा कि उस समय की सीसीटीवी फुटेज निकालनी चाहिए, जिसमें तमाम गड़बड़ी हुई।

यादव ने दावा किया, ‘वे कहते हैं कि निजता का हनन हो रहा है। यह निजता का मामला नहीं है। यह वोट लूटने के लिए पुलिस द्वारा किया गया माफिया कृत्य है। इसका पर्दाफाश होना चाहिए। हम निर्वाचन आयोग से कहेंगे कि इससे हमारी निजता का हनन नहीं होगा। अगर उन्हें मतदाताओं से हलफनामा चाहिए तो हम मतदाताओं से हलफनामा जमा करने का अनुरोध करेंगे। कुंदरकी के सीसीटीवी कैमरों में जो कुछ भी कैद हुआ है, उसे टीवी चैनलों पर दिखाया जाना चाहिए ताकि पता चले कि किसने वोट डाला है। अगर आप ये वीडियो देखेंगे तो आपको वरिष्ठ पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में वोट डालते हुए दिखेंगे।’

उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश मतपत्रों के माध्यम से मतदान कर रहे हैं।

विदेश में फंसे भारतीयों के बारे में सपा प्रमुख ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के कुछ लोग यात्रा पर गए हैं। मैंने उनसे बात की। उन्होंने कहा कि 2,500-3,000 लोग फंसे हुए हैं और भारत मदद नहीं कर रहा है। उड़ानें खाली लौट रही हैं, लेकिन उन्हें वापस लाने वाला कोई नहीं है। 19 जून से इस समूह का कोई भी व्यक्ति वापस नहीं आ सका है।”

See also  इंग्लैंड दौरे से अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने का सबक सीखा: नायर

यादव ने कहा, ‘मैं भारत सरकार से अपील करूंगा कि जो भारतीय दूसरे देशों में फंसे हैं या अपने देश वापस जाना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं, भारत सरकार उन सभी भारतीयों को उनके घर भेजने के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था करे और विशेष कूटनीतिक तरीके अपनाए। अगर भारत सरकार ऐसा करने में असमर्थ है, तो उसे ‘विश्वगुरु’ होने का दिखावा करना बंद कर देना चाहिए।’

भाषा अरुणव आनन्द नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles