24.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

महाराष्ट्र के पालघर जिले में बस और रिक्शा के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत और पांच लोग घायल

Newsमहाराष्ट्र के पालघर जिले में बस और रिक्शा के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत और पांच लोग घायल

पालघर, 22 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के अर्नाला में राज्य परिवहन की बस के ऑटोरिक्शा से टकरा जाने से 38 वर्षीय एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला और घायल हुए यात्री तिपहिया वाहन में यात्रा कर रहे थे।

उसने बताया कि अर्नाला सोसायटी स्टॉप पर सुबह यह घटना हुई थी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अर्नाला से शिरडी जा रही एसटी की एक बस ने एक रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे कविता नितिन कोलगे की मौके पर ही मौत हो गई और रिक्शा चालक पूनम वर्थे और एक अन्य यात्री कल्पना मीनाक्षी योगेश पाटिल गंभीर रूप से घायल हो गए। दो पुरुष यात्रियों को मामूली चोट पहुंची है।’’

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब बस ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी तो इसकी रफ्तार मध्यम थी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के सही कारण की जांच कर रही है। शुरुआत में यह संदेह है कि लापरवाही या तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह से टक्कर हुई, लेकिन मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles