27.5 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

विश्वविद्यालय यौन उत्पीड़न मामला: अन्नाद्रमुक ने फैसले का स्वागत किया

Newsविश्वविद्यालय यौन उत्पीड़न मामला: अन्नाद्रमुक ने फैसले का स्वागत किया

चेन्नई, 28 मई (भाषा) तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक ने अन्ना विश्वविद्यालय छात्रा यौन उत्पीड़न मामले में एकमात्र आरोपी ए ज्ञानशेखरन को दोषी ठहराए जाने के अदालत के फैसले का बुधवार को स्वागत किया और कहा कि वह पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करती रही है।

फैसले की सराहना करते हुए नेता विपक्ष एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने कहा कि जनता की अदालत में उठाए गए कई सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं।

यहां की एक महिला अदालत ने छात्रा यौन उत्पीड़न मामले में ज्ञानशेखरन को दोषी ठहराया।

उन्होंने जानना चाहा कि इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए गणेश शेखरन को तत्काल रिहा क्यों कर दिया गया और उसकी रिहाई तथा दोबारा हुई गिरफ्तारी के बीच क्या हुआ?

पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि अब दोषी घोषित किए जा चुके आरोपी की द्रमुक की दो हस्तियों से काफी निकटता थी, जिनमें से एक मंत्री हैं और दूसरे चेन्नई नगर निगम में महत्वपूर्ण पद पर हैं।

उन्होंने पूछा, ‘‘पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ क्यों नहीं की?’’

द्रमुक ऐसे सभी आरोपों को पहले ही खारिज कर चुकी है।

अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ने 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद अपनी पार्टी के एक बार फिर सत्ता में आने का विश्वास जताया और कहा कि उस समय अपराध से जुड़े सभी लोगों की पहचान कर उन्हें न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles