अहमदाबाद, 23 जून (भाषा) गुजरात में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को हो रही मतगणना के शुरुआती दौर के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गोपाल इटालिया विसावदर में मामूली अंतर से आगे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजेंद्र चावड़ा कडी में आगे हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे। 19 जून को उपचुनाव हुए थे।
तत्कालीन ‘आप’ विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद दिसंबर 2023 में विसावदर सीट रिक्त हो गई थी।
अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवार के लिए आरक्षित कडी निर्वाचन क्षेत्र भाजपा विधायक करसन सोलंकी के फरवरी में निधन से रिक्त हुआ है।
चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इटालिया को 7,179 वोट मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल को दो चरण की मतगणना में 6,788 वोट मिले।
कडी में भाजपा के राजेंद्र चावड़ा 12,701 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 6,949 वोट मिले हैं।
अधिकारियों ने बताया कि 19 जून को हुए उपचुनाव में मेहसाणा जिले की कडी सीट पर 57.90 प्रतिशत और जूनागढ़ जिले के विसावदर निर्वाचन क्षेत्र में 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मतों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा