26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

“कालीगंज उपचुनाव: टीएमसी की अलीफा अहमद 19,000 वोटों से आगे”

News"कालीगंज उपचुनाव: टीएमसी की अलीफा अहमद 19,000 वोटों से आगे"

कोलकाता, 23 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार को मतगणना जारी है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार 19,000 से अधिक मतों से आगे हैं।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सात दौर की गणना के बाद तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अलीफा अहमद को 32,308 वोट हासिल हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख ने 13,144 वोट हासिल किए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार आशीष घोष तीसरे स्थान पर हैं जिन्हें 11,987 वोट हासिल हुए।

उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई और गणना की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।

फरवरी में तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद के अचानक निधन के कारण कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। उनकी बेटी अलीफा अहमद (38) को तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर इस सीट से उतारा गया है।

कालीगंज में उपचुनाव 19 जून को हुआ था और शाम पांच बजे तक दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार 69.85 प्रतिशत मतदान हुआ था। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर, मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा था।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

See also  झारखंड की सांसद, कांग्रेस विधायक ने शिबू सोरेन के लिए भारत रत्न की मांग की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles