28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

“पश्चिम एशिया तनाव पर श्रीलंका चिंतित, सभी पक्षों से शांति की अपील”

News"पश्चिम एशिया तनाव पर श्रीलंका चिंतित, सभी पक्षों से शांति की अपील"

कोलंबो, 23 जून (भाषा) श्रीलंका ने इजराइल-ईरान के बीच संघर्ष में तनाव कम करने के लिए सोमवार को कूटनीतिक प्रयास का आह्वान किया।

इजराइल-ईरान के बीच जारी संघर्ष में अमेरिका के कूदने के बाद श्रीलंका ने ये आह्वान किया है।

श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में हालिया घटनाक्रम को लेकर श्रीलंका बेहद चिंतित है। हम सभी पक्षों से तनाव कम करने के लिए ठोस कदम उठाने का आह्वान करते हैं।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘सभी संबंधित पक्षों को बातचीत की ओर लौटना चाहिए और पश्चिम एशिया क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए शांति स्थापित करने तथा उसे बनाए रखने के लिए गहन कूटनीतिक प्रयास करने चाहिए।’’

अमेरिका ने रविवार को ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने के लिए उसके तीन परमाणु प्रतिष्ठानों फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर हमला किया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना ने तीन परमाणु केंद्रों पर हमले को ‘‘बेहद सफलतापूर्वक’’ अंजाम दिया और अगर ईरान जवाबी कार्रवाई करता है तो उसके खिलाफ और हमले करने की चेतावनी दी।

भाषा सुरभि अमित

अमित

See also  IVCA CAT III Summit 2025 to Spotlight Innovation, Growth, and Alpha in India's Fastest-Growing Alternate Asset Class

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles