29.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

पटना: खेत में काम कर रहे व्यक्ति को लगी गोली, सेना की शूटिंग रेंज से चलने का संदेह, जांच जारी

Newsपटना: खेत में काम कर रहे व्यक्ति को लगी गोली, सेना की शूटिंग रेंज से चलने का संदेह, जांच जारी

पटना, 23 जून (भाषा) पटना के दाउदपुर इलाके में एक व्यक्ति को अचानक से गोली आकर लग गई और पुलिस को संदेह है कि यह गोली पास में शाहपुर स्थित सेना की शूटिंग रेंज से चली होगी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान विजय के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब वह सुबह अपने खेत में काम कर रहा था।

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘शाहपुर पुलिस थाने के अंतर्गत दाउदपुर इलाके में सुबह एक व्यक्ति को गोली लग गई। मैं स्थानीय थाना प्रभारी के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा।’’

सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गोली नियमित अभ्यास के दौरान सेना की शूटिंग रेंज में चलाई गई थी जो आकर उस व्यक्ति को लग गई।

उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्ति को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। मामले की जांच की जा रही है और अधिकारी उसके परिवार के सदस्यों और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के संपर्क में हैं।’’

भाषा शोभना वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles