28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

धौलपुर में ऑनर किलिंग: महिला और शिशु की हत्या के आरोप में जीजा गिरफ्तार, नाबालिग भाई हिरासत में

Newsधौलपुर में ऑनर किलिंग: महिला और शिशु की हत्या के आरोप में जीजा गिरफ्तार, नाबालिग भाई हिरासत में

धौलपुर, 23 जून (भाषा) राजस्थान के धौलपुर जिले में महिला और उसके शिशु की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तथा एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह कथित तौर पर झूठी शान की खातिर हत्या यानी ‘ऑनर किलिंग’ का मामला जान पड़ता है।

महिला ट्विंकल (22) का शव 17 जून को धौलपुर में एफसीआई गोदाम के पास और उसके 11 महीने के बेटे रुद्र का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला था। जांच के बाद पुलिस ने रविवार को ट्विंकल के जीजा मिथुन सिंह को गिरफ्तार किया तथा ट्विंकल के 16 वर्षीय भाई को हिरासत में लिया।

ट्विंकल के अपनी जाति से बाहर के एक युवक से प्रेम संबंध थे और उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ उससे शादी की थी।

धौलपुर के पुलिस उपाधीक्षक मुनेश मीणा ने बताया कि मुख्य आरोपी और ट्विंकल के जीजा मिथुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके नाबालिग भाई को भी रविवार को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कहा कि मिथुन सिंह को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया तथा नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

मीणा का कहना है कि 17 जून को पुलिस को धौलपुर स्टेशन के पास रेल पटरियों पर एक शिशु का शव मिला। कुछ ही दूरी पर एफसीआई गोदाम के पास महिला का शव मिला था। महिला के शव के पास एक बैग में मिली पर्ची से पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला, जिसके जरिए उसने उसके पति दीपक से संपर्क किया। दीपक आगरा का रहने वाला है और फिलहाल मध्यप्रदेश में रह रहा है।

See also  "दीप्ति शर्मा के नाबाद अर्धशतक की दमदार पारी से भारत ने इंग्लैंड को हराया, महिला वनडे में चार विकेट से जीत"

पुलिस के अनुसार ट्विंकल करीब दो साल पहले दीपक के साथ घर छोड़कर चली गई और और दोनों होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) में रह रहे थे।

पुलिस का कहना है कि अंतरजातीय विवाह के कारण ट्विंकल के परिवार वाले उससे नाराज थे जिसके चलते उसके नाबालिग भाई और बहनोई मिथुन सिंह ने उसकी हत्या की साजिश रची।

पुलिस के मुताबिक ट्विंकल का नाबालिग भाई 15 जून को उसे परिवार से मिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर ट्रेन से धौलपुर ले आया। धौलपुर में मिथुन उनसे मिला और वे उसे एक सुनसान जगह पर ले गए।

पुलिस का कहना है कहा कि इसके बाद दोनों ने कथित तौर पर ब्लेड से उसका गला काट दिया और दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। उन्होंने शिशु को भी गला घोंटकर मार डाला ।

भाषा स. पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles