28.4 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

पश्चिम बंगाल में सामने आये कोविड-19 के पांच और मामले

Newsपश्चिम बंगाल में सामने आये कोविड-19 के पांच और मामले

कोलकाता, 28 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के पांच और मामले सामने आये हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि तीन मरीजों का घर पर ही उपचार चल रहा है जबकि दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा,‘‘ज्यादातर में हल्के लक्षण हैं।

अधिकारी ने बताया कि बंगाल में फिलहाल कोविड-19 के कुल 16 मामले हैं।

चंडीगढ़ से प्राप्त समाचार के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित 40 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को शहर के सेक्टर 32 स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि यह मरीज उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था और उसे सांस संबंधी समस्या के चलते लुधियाना से रेफर किया गया था।

मंगलवार को उसकी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उसे अस्पताल में रखा गया। बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई।

ठाणे से प्राप्त समाचार के अनुसार महाराष्ट्र के इस जिले के कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) ने बुधवार को कोविड-19 के एक नये मामले की सूचना दी जबकि एक और मरीज की मौत हो गई।

निगम ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में अब आठ सक्रिय कोविड-19 मरीज हैं, उनमें से दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस निगम क्षेत्र में 22 मई को भी कोविड-19 के एक मरीज की जान चली गयी थी।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles