नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पूर्वोत्तर में दो अलग-अलग अभियानों के दौरान करीब 23.5 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त की हैं और चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
19वीं बटालियन असम राइफल्स की मदद से डीआरआई ने 21 मई को मणिपुर के नोनी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर एक ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक के चेसिस में विशेष रूप से बनाए गए छिपे हुए कक्ष से 569 ग्राम हेरोइन और 1,039 ग्राम मेथामफेटामाइन गोलियां बरामद की गईं।
एक अन्य अभियान में, डीआरआई ने असम राइफल्स की एफआईयू यूनिट, सिलचर की मदद से 22 मई को असम के हैलाकांडी जिले के आलोइचेरा में एक ट्रक को रोका और तलाशी में ट्रक के निचले हिस्से में बनाए गए गुप्त कक्ष से 2,640.53 ग्राम हेरोइन जब्त की।
बयान के अनुसार, “जब्त की गई नशीली दवाओं की अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कीमत लगभग 23.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। इन मामलों में चार व्यक्तियों को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है।”
बयान में आगे कहा गया कि जनवरी 2025 से अब तक डीआरआई ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में गांजा, मेथामफेटामाइन गोली और हेरोइन जैसी नशीली दवाओं की 173 करोड़ रुपये से अधिक की खेप जब्त की है और 26 लोगों को गिरफ्तार किया है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा