(शीर्षक में सुधार के साथ)
नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले के गोपालपुर समुद्र तट पर 20 वर्षीय एक कॉलेज छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के संबंध में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राज्य सरकार और पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया। आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एनएचआरसी ने एक एक बयान में कहा कि, कथित तौर पर पीड़िता अपने मित्र के साथ एक त्योहार मनाने समुद्र तट पर गई थी। अपराधियों ने उसके मित्र (लड़के) को जबरन पकड़कर छात्रा का शारीरिक उत्पीड़न किया।
एनएचआरसी ने कहा कि मीडिया खबर के अनुसार, 15 जून को ओडिशा के गंजम जिले के गोपालपुर समुद्र तट पर लगभग 10 लोगों द्वारा छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। खबर पता लगने के बाद एनएचआरसी ने इसपर स्वत: संज्ञान लिया है।
आयोग ने पाया है कि मीडिया खबरें अगर सत्य है, तो मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है। इसलिए, आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
इसमें कहा गया है, ‘‘रिपोर्ट में मामले की जांच की स्थिति, पीड़िता के स्वास्थ्य और राज्य प्राधिकारियों द्वारा उसे प्रदान किए गए मुआवजे व परामर्श (अगर कोई हो) के बारे में जानकारी शामिल होने की उम्मीद है।’’
मीडिया में 16 जून को आई खबर के अनुसार पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। एनएचआरसी ने बताया कि पुलिस ने मामले में सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश प्रशांत
प्रशांत