28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

नारायण गुरु और गांधी के बीच वार्तालाप के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Newsनारायण गुरु और गांधी के बीच वार्तालाप के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के दो महानतम आध्यात्मिक और नैतिक नेताओं श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक वार्तालाप के शताब्दी समारोह का मंगलवार को आरंभ करेंगे। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान से मिली।

यह ऐतिहासिक वार्तालाप 12 मार्च, 1925 को महात्मा गांधी की यात्रा के दौरान शिवगिरी मठ में हुआ था, जो वैकोम सत्याग्रह, धर्मांतरण, अहिंसा, अस्पृश्यता उन्मूलन, मोक्ष प्राप्ति, दलितों के उत्थान आदि विषयों पर केंद्रित था।

वैकोम सत्याग्रह केरल में अस्पृश्यता के विरुद्ध एक अहिंसक आंदोलन था जो 1924 में शुरू हुआ था और एक वर्ष से अधिक समय तक चला था।

बयान में कहा गया है कि श्री नारायण धर्म संघम ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस समारोह में आध्यात्मिक गुरु और अन्य सदस्य एक साथ आएंगे और भारत के सामाजिक एवं नैतिक ताने-बाने को आकार देने वाले दूरदर्शी संवाद पर विचार करेंगे और उसका स्मरण करेंगे।

इसमें कहा गया है कि यह श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी, दोनों द्वारा समर्थित सामाजिक न्याय, एकता और आध्यात्मिक सद्भाव के साझा दृष्टिकोण के लिए एक महत्वपूर्ण श्रद्धांजलि है।

भाषा

अमित अविनाश

अविनाश

See also  Setting a New Record: 10,000+ Students Join Aakash Educational Services Limited - The Home of Problem Solvers

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles