37.6 C
Jaipur
Wednesday, May 14, 2025

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी: ट्रम्प का दावा, तीन दिन की भारी गोलाबारी के बाद बनी सहमति

Uncategorizedभारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी: ट्रम्प का दावा, तीन दिन की भारी गोलाबारी के बाद बनी सहमति

डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा बयान: दोनों देशों ने हमले तुरंत रोकने पर सहमति जताई

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान फुल सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं।
पिछले तीन दिनों से दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे थे, जिसके बाद अब हालात सामान्य करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

भारत का दो टूक: अब आतंकी हमला हुआ तो होगा युद्ध

भारत सरकार ने स्पष्ट कहा है कि यदि भविष्य में भारत पर कोई भी आतंकी हमला होता है, तो उसे “एक्ट ऑफ वॉर” यानी युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।
न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार, सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस पॉलिसी के तहत सीधे सैन्य जवाब देने का प्रावधान है।


विश्लेषक बोले: अब डिप्लोमैसी नहीं, सीधा एक्शन होगा

ORF के सीनियर फेलो सुशांत सरीन का विश्लेषण

सुरक्षा विश्लेषक सुशांत सरीन के अनुसार:

“अब तक भारत में आतंकी घटनाओं के बाद डिप्लोमैटिक चैनल्स एक्टिव होते थे,
लेकिन अब भारत ने यह नीति अपनाई है कि यदि हमले में पाकिस्तान की slightest involvement भी पाई गई,
तो मिलिट्री एक्शन होगा।”


ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने 100 से ज्यादा आतंकियों को किया ढेर

खुफिया एजेंसियों ने 5 प्रमुख आतंकियों की सूची जारी की

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की खुफिया एजेंसियों ने जिन आतंकियों को मार गिराने की पुष्टि की है, उनके नाम हैं:

  • अबू जुंदाल – मुंबई हमले में शामिल

  • हाफिज मुहम्मद जमील

  • मोहम्मद यूसुफ अजहर – कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड

  • खालिद उर्फ अबू अकाशा

  • मोहम्मद हसन खान

22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद 9 आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए

भारत ने 22 अप्रैल को मिसाइल अटैक कर आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया था। हालांकि इन आतंकियों के एक साथ या अलग-अलग मारे जाने की पुष्टि अभी नहीं हुई है।


भारत का पलटवार: पाकिस्तान के 8 मिलिट्री ठिकानों पर हमला

कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी जानकारी

भारतीय रक्षा और विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि शुक्रवार रात भारत ने पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया।
इनमें शामिल हैं:

  • पाकिस्तानी एयरबेस

  • हथियार डिपो

  • सियालकोट स्थित लूनी आतंकी लॉन्चपैड (BSF द्वारा नष्ट)


पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई: ड्रोन और गोलीबारी से हमला

550 से ज्यादा ड्रोन दागे गए, जम्मू और राजौरी में हवाई हमला

शुक्रवार रात 7:47 से 10:57 बजे तक पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन दागे।
हालांकि भारतीय सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया।

शनिवार सुबह फिर हमला हुआ जिसमें:

  • राजौरी में 5 लोगों की मौत

  • जम्मू में हवाई हमला और इमारतों को नुकसान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles