29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

तमिलनाडु के युवराज ने राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स की 110 मीटर बाधा दौड़ में नया रिकॉर्ड बनाया

Newsतमिलनाडु के युवराज ने राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स की 110 मीटर बाधा दौड़ में नया रिकॉर्ड बनाया

प्रयागराज, 23 जून (भाषा) तमिलनाडु के एस युवराज ने सोमवार को यहां 23वीं राष्ट्रीय जूनियर (अंडर-20) फेडरेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 110 मीटर बाधा दौड़ में जूनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

सोमवार को महिला वर्ग में दो रिकॉर्ड सहित ट्रैक एवं फील्ड में कुल सात रिकॉर्ड बने।

युवराज ने 13.69 सेकेंड के समय के साथ 2021 में बनाए तेजस अशोक शिरसे के 13.74 सेकेंड के रिकॉर्ड में सुधार किया।

युवराज के अलावा 110 मीटर बाधा दौड़ के दो अन्य पदक विजेताओं संदीप वी (13.70 सेकेंड) और के किरण (13.70 सेकेंड) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतने के दौरान पिछले रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन किया।

पुरुष चक्का फेंका में उज्जवल चौधरी ने अपने पांचवें प्रयास में 59.51 मीटर की दूरी से स्वर्ण पदक जीता और मार्च में मुंबई में बनाए 59.34 मीटर के अपने पिछले रिकॉर्ड में सुधार किया।

ओडिशा के अस्तिक प्रधान ने पुरुष 400 मीटर में प्रतियोगित रिकॉर्ड में सुधार किया। उन्होंने 46.58 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

उत्तर प्रदेश के शाहनवाज खान ने पुरुष लंबी कूद में 7.90 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीतते हुए नया प्रतियोगिता रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड 7.70 मीटर का था जो एस लोकेश ने 2019 में बनाया था। रजत पदक जीतने वाले तमिलनाडु के जितिन आर ने भी 7.83 मीटर के साथ पिछले रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश के नितिन गुप्ता ने पुरुष 10 किमी पैदल चाल 39 मिनट 46.78 सेकेंड के समय से जीती और अमित खत्री के 2021 में बनाए 40 मिनट 40.97 सेकेंड के रिकॉर्ड में सुधार किया।

See also  अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पिस्तौल का हिस्सा और हेरोइन का पैकेट बरामद

वंशिका घंघास और रीत राठौड़ ने भी महिला वर्ग में नए प्रतियोगिता रिकॉर्ड बनाए।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles