26.1 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव: आप ने पंजाब में जीत का श्रेय ‘शासन’ को दिया

Newsलुधियाना पश्चिम उपचुनाव: आप ने पंजाब में जीत का श्रेय 'शासन' को दिया

चंडीगढ़, 23 जून (भाषा) लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी (आप) के लिए उत्साहवर्धक रहे हैं, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद चुनावी जीत की उम्मीद कर रही थी।

आप के राष्ट्रीय संयोजक प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने पार्टी के शासन को भारी समर्थन दिया है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात पर जोर दिया कि यह दर्शाता है कि लोग उनकी सरकार के काम से ‘बेहद खुश’ हैं।

पंजाब में सत्तारूढ़ आप ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। उसके उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 10,637 मतों के अंतर से हराया।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अरोड़ा को 35,179 वोट, जबकि आशु को 24,542 वोट मिले। भाजपा के जीवन गुप्ता को 20,323 वोट मिले, जबकि शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के उम्मीदवार परुपकर सिंह घुमन को 8,203 वोट मिले।

यह जीत केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप के लिए महत्वपूर्ण थी, जिसे इस वर्ष की शुरुआत में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा था।

इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा, क्योंकि उपचुनाव को एक चुनावी मुकाबले के रूप में देखा जा रहा था, जो 2027 के राज्य विधानसभा चुनावों की दिशा तय करेगा।

जीत से उत्साहित आप नेताओं ने इसका श्रेय मान सरकार के पिछले तीन वर्षों के काम और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को दिया।

नतीजों के बाद नयी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने 2022 में जितने अंतर से जीत हासिल की थी, उससे लगभग दोगुने अंतर से इस बार जीत हासिल की है। इससे पता चलता है कि हम पंजाब में अच्छा काम कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह 2027 का सेमीफाइनल है- 2027 में आप का तूफान आएगा।’

अपनी पार्टी की जीत पर मुख्यमंत्री मान ने कहा, ‘बड़ी बढ़त के साथ यह जीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि राज्य के लोग सरकार के काम से बेहद खुश हैं। हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए पूरी ईमानदारी और बिना किसी भेदभाव के दिन-रात काम कर रहे हैं।’

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘‘यह लुधियाना में आप की बड़ी जीत है। आप ने सेमीफाइनल जीत लिया है और वह फाइनल भी जीतेगी, क्योंकि हम 2027 में फिर से पंजाब में सरकार बनाएंगे।’’

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles