28.6 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

झारखंड के चार-दिवसीय दौरे के लिए रांची पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम

Newsझारखंड के चार-दिवसीय दौरे के लिए रांची पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम

रांची, 28 मई (भाषा) झारखंड के चार-दिवसीय दौरे के लिए 16वें वित्त आयोग की एक उच्च-स्तरीय टीम बुधवार को यहां पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चौदह-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के अधिकांश सदस्य पहुंच चुके हैं, जबकि शेष सदस्यों के बृहस्पतिवार सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है। यह दल 30 मई को मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री और मुख्य सचिव समेत झारखंड सरकार के साथ चर्चा करेगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इसके अलावा आयोग उसी दिन स्थानीय निकायों, व्यापार संगठनों, उद्योग संघों, वाणिज्य मंडलों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें करेगा।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार राज्य के विकास में सहयोग के लिए वित्त आयोग से विशेष सहायता मांगेगी।

चर्चा से पहले, प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए देवघर जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य बाद में दिन में संभाग स्तर पर स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे।

टीम का रामगढ़ में सुंदर पतरातू बांध देखने का भी कार्यक्रम है। इसके बाद वे लोग रांची में बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा करेंगे। बिरसा मुंडा की नौ जून 1900 को यहां मृत्यु हो गई थी।

वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करेंगे। टीम का 31 मई को दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles