28.2 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

उप्र : हाथरस में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या के दोषियों को मौत की सजा

Newsउप्र : हाथरस में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या के दोषियों को मौत की सजा

हाथरस, 28 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में हाथरस की एक विशेष अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी/एसटी) अदालत ने बुधवार को दो नाबालिग लड़कियों की हत्या के दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए मृत्युदंड की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष ने यह जानकारी दी।

अभियोजन पक्ष के अनुसार एससी/एसटी अदालत के विशेष न्यायाधीश आर पी सिंह ने बुधवार को मामले के दो अभियुक्तों विकास और लालू पाल को दोषी करार देते हुए उन्हें मृत्युदंड की सजा सुनाई है।

दोषी ठहराए गए दोनों आरोपियों को 22-23 जनवरी, 2025 की रात शहर के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में दो नाबालिग लड़कियों की नृशंस हत्या और उनके माता-पिता पर जानलेवा हमला करने के लिए अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई।

अदालत ने दोनों आरोपियों को स्कूल शिक्षक छोटेलाल गौतम की बेटियों 12 वर्षीय सृष्टि और छह वर्षीय विधि की हत्या का दोषी ठहराया। मृतक लड़कियों की मां, वीरांगना उर्फ़ गौरी ने अदालत के फैसले पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे न्याय की दिशा में एक कदम बताया।

यह घटना तब हुई जब जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज के शिक्षक छोटेलाल गौतम और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया गया और उनकी दो बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हमले में छोटेलाल और उसकी पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

छोटेलाल की पत्नी वीरांगना की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। 23-24 जनवरी की दरमियानी रात को नगर कोतवाली पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने पापरी गांव के पास मुठभेड़ में विकास और लालू पाल को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि विकास छोटेलाल का चचेरा भाई था और हमले की रात वह अपने साथी लालू पाल के साथ उसके घर पर ही रुका था।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, हत्या की साजिश छोटेलाल के दुबई में रहने वाले सगे भतीजे सोनेलाल ने रची थी, जिसने कथित तौर पर छोटेलाल की संपत्ति हड़पने के लिए परिवार को खत्म करने के लिए दोनों आरोपियों को भाड़े पर लिया था। सोनेलाल ने कथित तौर पर हमलावरों से कहा था कि चूंकि उसके चाचा के कोई बेटा नहीं है, इसलिए पूरे परिवार को खत्म करने से वह संपत्ति का एकमात्र वारिस बन जाएगा।

शासकीय अधिवक्ता दिनेश यादव ने कहा कि आरोपियों ने दोनों लड़कियों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और अदालत ने सुनवाई पूरी करने के बाद विकास और लालू पाल दोनों को मौत की सजा सुनाई। छोटेलाल के वकील यज्ञ गौतम ने भी दावा किया कि हत्याएं सोनेलाल के इशारे पर की गई थीं, जिसने अपराध को अंजाम देने के लिए आरोपियों को पैसे दिए थे।

इस बीच, मारी गई लड़कियों की मां ने अदालत के फैसले का स्वागत किया, लेकिन मांग की कि मास्टरमाइंड सोनेलाल को भी मौत की सजा दी जाए।

उन्होंने कहा, ‘अगर विकास और लालू पाल को मौत की सजा सुनाई गई है, तो इस पूरी साजिश को रचने वाले सोनेलाल को भी यही सजा मिलनी चाहिए।’

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles