14.6 C
Jaipur
Sunday, December 14, 2025

रुपया जोरदार उछला: डॉलर के मुकाबले 65 पैसे मजबूत, शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी

Newsरुपया जोरदार उछला: डॉलर के मुकाबले 65 पैसे मजबूत, शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी

मुंबई, 24 जून (भाषा) रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 65 पैसे की तेजी के साथ 86.13 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष विराम की उम्मीद के बीच कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से स्थानीय मुद्रा को बल मिला। कमजोर डॉलर और घरेलू बाजारों की मजबूत शुरुआत ने भी रुपये को मजबूती दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान और इजराइल के युद्ध विराम के करीब होने की घोषणा के बाद बाजारों को नई उम्मीद मिली है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 86.07 पर खुला। फिर 86.13 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 65 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया सोमवार को 23 पैसे टूटकर पांच महीने के निचले स्तर 86.78 पर बंद हुआ था।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 2.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.13 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 930.7 अंक की बढ़त के साथ 82,827.49 अंक पर और निफ्टी 278.95 अंक चढ़कर 25,250.85 अंक पर पहुंच गया।।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,874.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles