23.1 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

“इनामी गैंगस्टर रोमिल वोहरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, दो अधिकारी भी हुए घायल”

News"इनामी गैंगस्टर रोमिल वोहरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, दो अधिकारी भी हुए घायल"

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) हरियाणा में कई हत्याओं और दिल्ली में हथियार मामलों के सिलसिले में वांछित गैंगस्टर रोमिल वोहरा मंगलवार तड़के दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुठभेड़ में विशेष शाखा के दो अधिकारी भी घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि अपराधी रोमिल वोहरा कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गिरोह का शूटर है। हरियाणा सरकार ने उस पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वोहरा ने डेरा मंडी के समीप दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट और हरियाणा पुलिस के एक संयुक्त दल पर उस समय गोली चलायी जब उन्होंने सुबह उसे पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में वोहरा और विशेष शाखा के दो अधिकारी घायल हो गए।’’

घायल अधिकारियों की पहचान उप निरीक्षक प्रवीण और रोहन के रूप में हुई है, जो मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए। तीनों घायलों को एक अस्पताल ले जाया गया है और फिलहाल वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हरियाणा पुलिस से दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास वांछित गैंगस्टर रोमिल वोहरा की मौजूदगी के बारे में सटीक सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर 23 और 24 जून की रात को संयुक्त तलाश अभियान चलाया गया।’’

पुलिस के एक मुखबिर ने वोहरा की पहचान की और जब पुलिस दल ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने गोली चला दी।

पुलिस ने बताया कि वोहरा कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों में मुख्य आरोपी है, जिसमें कुरुक्षेत्र में हाल ही में हुई हत्या और यमुनानगर में तिहरे हत्याकांड शामिल हैं। वह दिल्ली में शस्त्र कानून के तहत दर्ज एक मामले में भी वांछित है।

पुलिस ने कहा कि उचित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया जा रहा है तथा जांच जारी है, जिसमें घटना में प्रयुक्त बंदूक की बरामदगी तथा क्षेत्र में मौजूद उसके किसी भी अन्य साथी का पता लगाना शामिल है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles