29.5 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

विश्व को आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में बोलना चाहिए : इतालवी सीनेटर क्रैक्सी

Newsविश्व को आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में बोलना चाहिए : इतालवी सीनेटर क्रैक्सी

रोम, 28 मई (भाषा) इतालवी सीनेटर स्टेफेनिया क्रैक्सी ने बुधवार को भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहा कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में बोलना चाहिए और उन्होंने वैश्विक खतरे से निपटने के लिए भारत-इटली सहयोग का प्रस्ताव रखा।

रोम स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को रोम पहुंचे आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीनेट की विदेश मामलों एवं रक्षा समिति की प्रमुख क्रैक्सी को आतंकवाद के खिलाफ भारत के एकजुट रुख तथा सीमा पार आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के बारे में जानकारी दी।

रोम स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘सीनेटर क्रैक्सी ने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में बोलना चाहिए और इस वैश्विक संकट से निपटने के लिए भारत-इटली सहयोग का प्रस्ताव रखा।’’

रोम पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत राजदूत वाणी राव ने किया, जिन्होंने शहर में उनके व्यस्त कार्यक्रम के बारे में प्रतिनिधमंडल को जानकारी दी।

दूतावास ने कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत का दृढ़ और एकजुटता वाला संदेश देगा।’’

भाषा शफीक वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles