29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सीजफायर लागू: पंजाब सीमा पर शांति, सेना हाई अलर्ट पर

Uncategorizedभारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सीजफायर लागू: पंजाब सीमा पर शांति, सेना हाई अलर्ट पर

3 दिन की जवाबी कार्रवाई के बाद शाम 5 बजे से गोलीबारी बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया है। इसके तहत पंजाब बॉर्डर पर भी फायरिंग पूरी तरह बंद हो गई है।
हालांकि, भारतीय सेना अब भी अलर्ट मोड पर है, ताकि किसी भी संभावित उल्लंघन का तुरंत जवाब दिया जा सके।

पठानकोट में शनिवार सुबह तक धमाके, उसके बाद शांति

शनिवार सुबह 10 बजे तक पठानकोट में कुछ धमाके सुनाई दिए, लेकिन उसके बाद पंजाब के किसी भी हिस्से में कोई हमला नहीं हुआ है।
यह बात बॉर्डर पर हालात सामान्य होने का संकेत देती है, हालांकि सतर्कता अभी भी बनी हुई है।

तीन दिन तक चला भारत का जवाबी हमला, हर पाक हमले को किया नाकाम

रिहायशी इलाकों और मिलिट्री बेस को बनाया गया निशाना

पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों के साथ-साथ आबादी वाले क्षेत्रों को भी निशाना बनाया।
लेकिन भारत की एयर डिफेंस यूनिट ने हर मिसाइल, ड्रोन और फायरिंग को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया।

पठानकोट और आदमपुर एयरबेस को बनाया गया टारगेट

शुक्रवार को पाकिस्तान ने हाई-स्पीड मिसाइलों से पठानकोट और आदमपुर एयरबेस को उड़ाने की कोशिश की थी।
हालांकि, नुकसान बेहद सीमित रहा और जवाबी कार्रवाई में भारत ने कई आतंकी लॉन्चपैड तबाह कर दिए।

सीजफायर की पुष्टि: भारत-पाक DGMO के बीच बातचीत, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी जानकारी

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि शनिवार दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय DGMO को फोन कर सीजफायर की पेशकश की।
इसके बाद यह सहमति बनी कि:

“आज शाम 5 बजे से भारत और पाकिस्तान ज़मीन, हवा और समुद्र – तीनों मोर्चों पर हर तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करेंगे।”

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles