31.8 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

वरिष्ठ नागरिक राष्ट्र की नींव जिस पर वर्तमान खड़ा है : अविनाश गहलोत

Newsवरिष्ठ नागरिक राष्ट्र की नींव जिस पर वर्तमान खड़ा है : अविनाश गहलोत

जयपुर, 28 मई (भाषा) राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि वरिष्ठ नागरिक राष्ट्र की नींव है जिस पर वर्तमान खड़ा है और भविष्य निर्मित होगा।

गहलोत ने यहां वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण एवं सशक्तिकरण पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, ”हम सब मिलकर एक ऐसा समाज बनाएं जहां बुजुर्गों को न केवल सहारा मिले, बल्कि वे स्वयं को समाज के सक्रिय और गौरवशाली अंग के रूप में अनुभव करें।”

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के बुजुर्गों को लाभान्वित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वृद्ध कल्याण योजना, भक्त श्रवण कुमार कल्याण सेवा आश्रम (डे-केयर सेंटर), माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम- 2007, मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह, स्वयंसिद्धा आश्रम, राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड तथा अटल वयो अभ्युदय योजना सरीखी विभिन्न योजनाएं संचालित कर हजारों वरिष्ठजनों को लाभान्वित किया जा रहा है।

गहलोत ने कहा कि इन सबके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, देवस्थान विभाग, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका ने कहा कि विभाग द्वारा वरिष्ठ जनों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles