27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

इजराइल-ईरान युद्ध खत्म, ट्रंप के प्रस्ताव पर दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत

Newsइजराइल-ईरान युद्ध खत्म, ट्रंप के प्रस्ताव पर दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत

बीरशेबा (इजराइल), 24 जून (एपी) इजराइल और ईरान ने 12 दिन से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संघर्ष विराम प्रस्ताव को मंगलवार को स्वीकार कर लिया।

ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को नष्ट करने के उद्देश्य से इजराइल के हमले के जवाब में ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर कुछ मिसाइल हमले किए थे।

संघर्ष विराम समझौते पर सहमति बनने से पहले ईरान ने इजराइल को लक्ष्य कर फिर से मिसाइल हमले किए जिसमें मंगलवार सुबह कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि इजराइल ने भी सुबह समूचे ईरान में कई इलाकों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के साथ समन्वय करते हुए इजराइल, ईरान के साथ द्विपक्षीय संघर्ष विराम के लिए सहमत हुआ है।

नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सोमवार रात इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट को सूचित किया था कि इजराइल ने ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के खतरे को दूर करने सहित ईरान के खिलाफ 12-दिवसीय अभियान में युद्ध के अपने सारे लक्ष्य हासिल कर लिए हैं।

नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने ईरान के सैन्य नेतृत्व और कई सरकारी स्थलों को भी नुकसान पहुंचाया तथा ईरान के आसमान पर नियंत्रण हासिल किया।

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘इजराइल संघर्ष विराम के किसी भी उल्लंघन का जवाब देगा।’’

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा

See also  The Art of Living's Powerful Water Warriors Are Rewriting India's Future

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles