33.2 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

सैफ अली खान बने स्पर्श पर्ल के ब्रांड एम्बैसडर

Newsसैफ अली खान बने स्पर्श पर्ल के ब्रांड एम्बैसडर

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को बाथरूम फिटिंग कंपनी स्पर्श पर्ल का ब्रांड एम्बैसडर बनाया गया है।

एक बयान में कहा गया है कि 54 वर्षीय अभिनेता ने कंपनी के साथ दो साल का करार किया है और वह ब्रांड के लिए टेलीविजन विज्ञापनों, डिजिटल मंच, ओटीटी मीडिया और आउटडोर विज्ञापन के लिए विपणन अभियान का चेहरा होंगे।

स्पर्श पर्ल के निदेशक अर्चित गर्ग ने कहा कि उनका मानना ​​है कि सैफ के साथ सहयोग से कंपनी के लिए ‘‘वैश्विक बाजार मजबूत होगा और रणनीतिक विस्तार के नए रास्ते खुलेंगे।’’

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘सैफ अली खान ब्रांड के चेहरे के रूप में हमारे साथ जुड़ रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय अपील वाले एक प्रतिभा हैं और दुनिया भर में उनके प्रशंसक हैं। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी वैश्विक बाजारों में हमारी उपस्थिति को और मजबूत करेगी और रणनीतिक विस्तार के नए रास्ते खोलेगी।’’

स्पर्श पर्ल के बिक्री और विपणन के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारी ताकत हमारे वितरकों, डीलरों और लाखों संतुष्ट ग्राहकों के व्यापक नेटवर्क से अर्जित विश्वास में निहित है। सैफ अली खान के हमारे साथ जुड़ने से हमारा लक्ष्य अधिक प्रीमियम, शहरी दर्शकों तक पहुंचना है।’’

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नरेश गर्ग ने कहा, ‘‘सैफ अली खान भारतीय सिनेमा में स्थायी विरासत के साथ, हमारे ब्रांड मूल्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं। हमें विश्वास है कि यह सहयोग हमें नई ऊंचाइयों को छूने और अपने ग्राहकों के साथ गहराई से जुड़ने में मदद करेगा।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles