पीलीभीत, 28 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के मूड़ा सेमनगर पंडरी गांव में मिले तेंदुए के शावक को बीसलपुर रेंज कार्यालय में रखा गया है। दो दिन पूर्व ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने जाल की मदद से सुस्त अवस्था में शावक को पकड़ा था।
प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) भरत कुमार डीके ने बताया कि शावक को एक सप्ताह तक निगरानी में रखा जाएगा।
पीलीभीत बाघ अभयारण्य (पीटीआर) के पशु चिकित्सक डॉ. दक्ष गंगवार और सीवीओ की टीम के दो चिकित्सक शावक की स्थिति पर लगातार नजर रखेंगे। चिकित्सक ने बताया कि शावक पर वह स्वयं नजर बनाए हुए हैं। उसका उपचार विधिवत चल रहा है। एक सप्ताह के इलाज के बाद ही आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।
वन अधिकारी के अनुसार आईवीआरआई (भारतीय पशु अनुसन्धान केंद्र) इज्जतनगर बरेली के चिकित्सकों ने जांच में पाया कि पिछले एक पैर में लकवे की समस्या के कारण शावक को चलने में कठिनाई हो रही है। शावक को सामाजिक वानिकी प्रभाग के बीसलपुर रेंज कार्यालय में पिंजरे में रखा गया है।
वन विभाग को आशंका है कि पेड़ से गिरने या किसी वन्यजीव के पीछा करने से शावक के पैर में यह समस्या आई है। बर्ड फ्लू के कारण चिड़ियाघर बंद होने की वजह से फिलहाल शावक को रेंज कार्यालय में ही रखा जाएगा।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत