28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

चंदौली में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से युवक की मौत

Newsचंदौली में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से युवक की मौत

चंदौली (उप्र), 24 जून (भाषा) चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के रेलवे पुलिस चौकी इलाके में मगंलवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हादसे में मृत युवक की पहचान मुगलसराय थाना क्षेत्र के कुढ़े खुर्द गांव निवासी राकेश यादव (35) के रूप में हुई है।

रेलवे पुलिस चौकी के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे राकेश यादव चौकी क्षेत्र के यूरोपियन कालोनी स्थित पावर हाउस के पास मौजूद था। इस बीच ईंट गिराकर वापस लौट रही एक ट्रैक्टर-ट्राली ने सड़क किनारे खड़े राकेश को टक्कर मार दी, जिससे वह पहिए के नीचे आ गया।

चौकी प्रभारी ने बताया कि पास में मौजूद लोग घायल राकेश को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृत राकेश घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित अपने बड़े भाई की जलेबी की दुकान पर काम करता था।

घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को दी गई तहरीर में परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही के चलते जान लिए जाने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर-ट्राली पर पंजीकरण नंबर अंकित नहीं था। चौकी प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नरेश

नरेश

See also  मणिपुर में दिसंबर तक राहत शिविर बंद करने की योजना, विस्थापितों का तीन चरण में होगा पुनर्वास

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles