चंडीगढ़, 28 मई (भाषा) पुलिस हरियाणा के पंचकूला में कथित रूप से भारी कर्ज की वजह से खुदकुशी करने वाले एक परिवार के सात सदस्यों के बैंक खातों के लेनदेन के विवरण की जांच करेगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पंचकूला के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम अपनी जांच के तहत बैंक खातों के लेनदेन के विवरण की पड़ताल करेंगे।’
पंचकूला में सोमवार रात एक खड़ी कार में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के छह सदस्य मृत पाए गए, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
पुलिस को संदेह है कि परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या की है।
मृतकों की पहचान प्रवीण मित्तल (41), उनकी पत्नी रीना (40), उनके तीन बच्चे – 11 वर्षीय जुड़वां लड़कियां दलीशा और ध्रुवी, तथा बेटा हार्दिक (13) – और मित्तल के माता-पिता देसराज (70) और विमला (68) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि मौत जहर के कारण होने का संदेह है, इसलिए मृतकों के विसरा के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
कार से मिले सुसाइड नोट से पता चला कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
अधिकारी ने बताया कि पंद्रह साल पहले कारोबार में घाटा होने के बाद मित्तल ने टूर और टैक्सी कारोबार सहित कई अन्य कारोबार शुरू किए, लेकिन वे भी नहीं चले।
सोमवार की शाम को, पंचकूला के सेक्टर 27 में एक खाली प्लॉट के पास एक राहगीर पुनीत राणा ने देहरादून की पंजीकरण संख्या वाली एक कार खड़ी देखी।
राणा ने सांस लेने में परेशानी का सामना कर रहे मित्तल से कुछ बातें कीं और बाद में उनकी भी मृत्यु हो गई। उन्होंने मरने से पहले स्थानीय निवासी राणा से कहा कि उनका परिवार भारी कर्ज में डूबा हुआ है और उन सभी ने आत्महत्या कर ली है, और वह भी अगले पांच मिनट में मर जाएंगे।
पंचकूला की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हिमाद्री कौशिक ने कहा, ‘‘यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। फिलहाल जांच जारी है।’’ कौशिक ने बताया कि छह लोगों को निजी अस्पताल और एक व्यक्ति को सिविल अस्पताल ले जाया गया।
पंचकूला के डीसीपी (अपराध) अमित दहिया ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि घटनास्थल से दो सुसाइड नोट बरामद हुए हैं – एक कार के ‘ग्लोव बॉक्स’ और दूसरा वाहन में एक बैग में रखी नोटबुक से।
दहिया ने कहा कि हालांकि वह इन पत्रों की विषयवस्तु का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन डैशबोर्ड से मिले पत्र का सार यह है कि परिवार ने वित्तीय समस्याओं के कारण यह कदम उठाया।
भाषा नोमान वैभव
वैभव