27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

एअर इंडिया के कनिष्क विमान में विस्फोट मानवता पर कलंक: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

Newsएअर इंडिया के कनिष्क विमान में विस्फोट मानवता पर कलंक: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एअर इंडिया की उड़ान संख्या 182 के ‘कनिष्क विमान’ में बम विस्फोट को आतंकवादी कृत्य और ‘मानवता पर कलंक’ करार देते हुए वैश्विक समुदाय से आतंकवाद से लड़ने की साझा जिम्मेदारी को याद रखने का आह्वान किया।

तेईस जून 1985 को बोइंग 747 विमान को 9,400 मीटर की ऊंचाई पर बम से उड़ा दिया गया था और यह आयरलैंड हवाई क्षेत्र में अटलांटिक महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे विमान में सवार 329 लोग मारे गये थे।

बम विस्फोट की 40वीं बरसी के अवसर पर मंगलवार को जारी एक बयान में विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि मंत्री ने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के प्रति भारत के निरंतर समर्थन से अवगत कराया और आतंकवाद से लड़ने में भारत के दृढ़ रुख पर जोर दिया।

विमान के यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिजन हर वर्ष पीड़ितों के लिए बनाए गए विभिन्न स्मारकों पर एकत्रित होते हैं।

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री पुरी ने सोमवार को एक श्रद्धांजिल सभा में भाग लिया और आयरलैंड के कॉर्क में ‘अहाकिस्ता मेमोरियल’ पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बयान में कहा गया कि उन्होंने अहाकिस्ता समुदाय और आयरलैंड के लोगों की ‘उस भावना के लिए सम्मान प्रकट किया, जिसके साथ उन्होंने पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाई।’

पुरी ने दोहराया कि एअर इंडिया 182 पर बम विस्फोट ‘आतंकवाद का कृत्य’ और ‘मानवता पर धब्बा’ था, और उन्होंने वैश्विक समुदाय से आतंकवाद से लड़ने की साझा जिम्मेदारी को याद रखने का आह्वान किया।

See also  Zinnov Awards 2025: Celebrating India's Global Capability Centers Redefining Value Creation on a Global Scale

केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली के वरिष्ठ विधायकों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आयरलैंड का दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल ने 23 जून को एअर इंडिया के कनिष्क विमान में बम विस्फोट की 40वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व किया।

आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन और कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने कॉर्क में अहाकिस्ता स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

पुरी ने बम विस्फोट कांड के पीड़ितों को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री ने कहा, ’40 वर्ष पूर्व एअर इंडिया की उड़ान संख्या 182 पर हुआ बम विस्फोट, कनाडा के इतिहास में आतंकवाद और सामूहिक हत्या का सबसे बुरी घटना है।’

बयान में कहा गया कि आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने बम विस्फोट को क्रूर और भयानक बताया तथा कहा कि समय बीतने के साथ क्षति और दुख कम नहीं हुआ है।

भारत में, आयरलैंड और कनाडा के शीर्ष राजनयिकों ने सोमवार को दिल्ली के कनाडा हाउस में आयोजित एक समारोह में बम विस्फोट के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह ‘आतंकवाद के सबसे बुरे कृत्यों में से एक’ था और यह इस बात की याद दिलाता है कि दुनिया को आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ के प्रति शून्य सहिष्णुता क्यों दिखानी चाहिए।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles