26.9 C
Jaipur
Friday, August 22, 2025

गोगोई की प्रधानमंत्री पर टिप्पणी राजनीति से प्रेरित, पूर्वोत्तर के गौरव का अपमान: सोनोवाल

Newsगोगोई की प्रधानमंत्री पर टिप्पणी राजनीति से प्रेरित, पूर्वोत्तर के गौरव का अपमान: सोनोवाल

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि उनके शब्द न केवल राजनीति से प्रेरित हैं बल्कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों के गौरव और आकांक्षाओं का अपमान हैं।

सोनोवाल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर ने आजादी के बाद पहली बार वास्तविक सम्मान, मान्यता और तेजी से विकास देखा है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘ किसी भी अन्य प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर को राष्ट्रीय मुख्यधारा में इतने निर्णायक ढंग से एकीकृत नहीं किया है, वह भी हमारी विशिष्ट पहचान को प्रभावित किए बिना।’’

सोनोवाल ने कहा कि जोरहाट से लोकसभा सदस्य गोगोई ने एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री और पूर्वोत्तर के बारे में कुछ अपमानजनक और अत्यंत अपमानजनक टिप्पणियां कीं।

गोगोई ने संवाददाता सम्मेलन में कथित तौर पर कहा था कि उन्होंने कहीं पढ़ा था कि मोदी ने चीन का जिक्र करते हुए ‘‘चीन के लोगों की शारीरिक विशेषताओं को हल्के में लिया था, खासकर उनकी आंखों की बनावट और आकार को लेकर।’’

गोगोई ने कहा, ‘‘मैं माननीय प्रधानमंत्री को बताना चाहता हूं कि जब पूर्वोत्तर से युवा पुरुष, महिलाएं, लड़के और लड़कियां भारत के विभिन्न हिस्सों में जाते हैं, तो अक्सर उन्हें उन्हीं शारीरिक बनावट के कारण चिढ़ाया जाता है। इस तरह की भाषा केवल उत्पीड़न को बढ़ाती है और पूर्वोत्तर के लोगों को चिढ़ाने और उनका मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भाषा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को इन मामलों पर संवेदनशील होना चाहिए क्योंकि इन मामलों ने पूर्वोत्तर के युवाओं को काफी आघात पहुंचाया है।’

सोनोवाल ने कांग्रेस सांसद की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘उनके (गोगोई के) शब्द न केवल राजनीति से प्रेरित हैं, बल्कि वे इस क्षेत्र के लोगों के गौरव और आकांक्षाओं का अपमान हैं।’’

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक शांति समझौतों पर हस्ताक्षर करने से लेकर परिवर्तनकारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को शुरू करने तक, प्रगति दिखाई दे रही है, जो मापने योग्य है और अपरिवर्तनीय है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मोदी जी का पूर्वोत्तर के प्रति गहरा लगाव है जो हमारे क्षेत्र को दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए भारत का प्रवेशद्वार और राष्ट्रीय विकास का नया इंजन बना रहा है।’’

सोनोवाल ने कहा कि गोगोई को यह याद रखना चाहिए कि जिस असमिया ‘गमच्छा’ को वह गर्व के साथ पहनते हैं, उसे असम के लोगों की परंपराओं को सम्मान देने और प्रदर्शित करने के अथक प्रयासों के माध्यम से स्वयं मोदी ने संस्कृति और गरिमा के वैश्विक प्रतीक के रूप में स्थापित किया है।

उन्होंने दावा किया कि छह दशकों से अधिक समय तक कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को जानबूझकर उपेक्षित और अलग-थलग रखा।

सोनोवाल ने कहा, ‘‘आज ऐसी घृणित टिप्पणी करके उसने एक बार फिर अपना असली चेहरा दिखाया है। मैं गौरव गोगोई के बयान की कड़ी निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि वह पूर्वोत्तर के लोगों से बिना शर्त माफी मांगें।’’

भाषा धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles