29.4 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

दिल्ली सरकार ने कोविड प्रभावित परिवारों के लंबित मुआवजे पर गौर करने के लिए मंत्रिसमूह बनाया

Newsदिल्ली सरकार ने कोविड प्रभावित परिवारों के लंबित मुआवजे पर गौर करने के लिए मंत्रिसमूह बनाया

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के कारण अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के लिए लंबित मुआवजे पर विचार करने के लिए एक मंत्रिसमूह (जीओएम) का गठन किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा था कि कोविड-19 महामारी के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले कई परिवारों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘इस समस्या से निपटने के लिए ऐसे मामलों की पहचान करने और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है।’’

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ऐसे मामलों की जांच के लिए एक मंत्री समूह गठित किया गया है जिसकी बैठक जून के पहले सप्ताह में होने वाली है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछली सरकार के दौरान भी एक मंत्री समूह था जिसने ऐसे मामलों पर गौर किया था। जब भाजपा सरकार सत्ता में आई तो उसने फिर से मंत्री समूह का गठन किया जो मामलों को देखेगा।’’

जून की बैठक में राजस्व, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के प्रतिनिधि समिति के समक्ष मामले प्रस्तुत करेंगे। मंत्री समूह मामलों के विवरण का विश्लेषण करेगा और मुआवज़ा तय करेगा।

इस साल मार्च में गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में आरोप लगाया था कि पिछली आप सरकार से केवल 97 ऐसे परिवारों को वित्तीय सहायता मिली थी, जबकि प्रशासन ने प्रचार पर 17 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड संक्रमण से जटिलताओं के कारण 26,700 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

वर्ष 2021 में, तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार ने पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना शुरू की थी।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles