24.3 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

हिमाचल के राज्यपाल ने वीरभद्र सिंह को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

Newsहिमाचल के राज्यपाल ने वीरभद्र सिंह को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

(तस्वीर के साथ जारी)

शिमला, 24 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

राज्यपाल ने रामपुर स्थित पद्म महल परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में भाग लिया और वीरभद्र सिंह को एक प्रखर राजनीतिज्ञ, दूरदर्शी नेता और समर्पित जनसेवक के रूप में याद किया।

शुक्ल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने हिमाचल की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया।

उन्होंने कहा, ‘धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाकर उन्होंने देवभूमि की पवित्रता और सांस्कृतिक ताने-बाने की रक्षा के लिए समर्पण के साथ काम किया।’

उन्होंने कहा, ‘‘राजा साहब का राज्य के समग्र विकास में योगदान जनता के दिलों में गहराई से अंकित है और उनकी सेवा भावना आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।’’

समारोह में वीरभद्र सिंह के परिजन, कई गणमान्य लोग और स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles