29.4 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

यूनान में प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के प्रति भारत की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर जोर दिया

Newsयूनान में प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के प्रति भारत की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर जोर दिया

एथेंस, 28 मई (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद कनिमोई के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यूनान के उप विदेश मंत्री तासोस चत्जीवासिलियोउ से मुलाकात की और आतंकवाद के प्रति भारत की कतई बर्दाश्त नहीं करने की दृढ़ नीति पर जोर दिया।

स्लोवेनिया से मंगलवार को एथेंस पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा और विदेश मामलों पर यूनान की संसदीय समिति के सदस्यों के साथ-साथ यूनान-भारत मैत्री समूह के सदस्यों के साथ एक ‘‘सार्थक वार्ता’’ के साथ अपनी आधिकारिक यात्रा शुरू की।

यूनान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने चत्जीवासिलियोउ के साथ ‘‘सार्थक और उपयोगी वार्ता’’ की और आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की दृढ़ नीति पर जोर दिया, तथा अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए देश की मजबूत प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

कनिमोई के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है, जिन्हें भारत ने 33 देशों की राजधानियों की यात्रा कर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के बारे में अवगत कराने का दायित्व सौंपा है। इन यात्राओं का उद्देश्य विशेष रूप से 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान की मंशा और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराना है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

कनिमोई के अलावा इस समूह में समाजवादी पार्टी (सपा) के राजीव कुमार राय, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बृजेश चौटा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रेम चंद गुप्ता, आम आदमी पार्टी (आप) के अशोक मित्तल और यूरोपीय संघ तथा नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत मंजीव सिंह पुरी शामिल हैं।

मित्तल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा और विदेश मामलों पर हेलेनिक (यूनान की) संसदीय समिति और यूनान-भारत मैत्री समूह के सदस्यों के साथ एक सार्थक वार्ता के साथ यूनान में अपने आधिकारिक कार्यक्रम शुरू किए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये चर्चाएं द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने तथा वैश्विक मुद्दों पर शांति, सहयोग और आपसी सम्मान के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

इस यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल यूनान की संसद के सदस्यों, मीडिया, ‘थिंक टैंक’, भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेगा। प्रतिनिधिमंडल लातविया और स्पेन की यात्रा भी करेगा।

भाषा आशीष माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles