26.7 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

केंद्र किसानों की समस्याओं के हल, पैदावार बढ़ाने के लिए परामर्श आयोजित करेगा: चौहान

Newsकेंद्र किसानों की समस्याओं के हल, पैदावार बढ़ाने के लिए परामर्श आयोजित करेगा: चौहान

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि सरकार उत्पादकता बढ़ाने के अपने उद्देश्य के तहत किसानों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए तमाम अंशधारकों के साथ फसल-विशिष्ट परामर्श आयोजित करेगी।

मंत्री ने कहा कि सबसे पहले 26 जून को इंदौर में सोयाबीन के लिए अंशधारक परामर्श आयोजित किया जाएगा, उसके बाद कपास, गन्ना, दलहन और तिलहन पर भी इसी तरह की बैठकें होंगी।

चौहान ने कहा कि धान सहित खरीफ फसलों की बुवाई सुचारू रूप से चल रही है और सामान्य मानसून के पूर्वानुमान के साथ कुल रकबा काफी अधिक होने की उम्मीद है।

चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने फसल-विशिष्ट परामर्श आयोजित करने का फैसला किया है। प्रत्येक फसल की अपनी अलग तरह की समस्याएं होती हैं। हम पैदावार और उत्पादन बढ़ाना चाहते हैं।’’

कृषि वैज्ञानिक, किसान और अन्य अंशधारक, परामर्श बैठकों में मौजूद रहेंगे। तिलहन और दलहन श्रेणियों के मामले में, प्रत्येक किस्म के लिए परामर्श आयोजित किए जाएंगे। चौहान ने कहा कि प्रत्येक राज्य के लिए भी इसी तरह की बैठकें आयोजित की जाएंगी।

यह परामर्श हाल में संपन्न हुए विकसित कृषि संकल्प अभियान के क्रम में है, जो किसान समुदाय तक पहुंचने के लिए एक अखिल भारतीय अभियान था। यह अभियान 29 मई को ओडिशा के पुरी से शुरू किया गया था और 12 जून को गुजरात के बारडोली में संपन्न हुआ।

मंत्री ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘यह अभियान बहुत सफल रहा। हमने 721 जिलों के 1.43 लाख गांवों के 1.34 करोड़ किसानों से सीधे संपर्क किया।’’

यह अभियान केंद्र और राज्यों के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास था, जिसमें आईसीएआर और कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के 8,280 वैज्ञानिकों की 2,170 टीमें शामिल थीं।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles