27 C
Jaipur
Friday, August 22, 2025

राजस्थान : नगरीय निकायों के पुनर्गठन के प्रस्तावों पर मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक

Newsराजस्थान : नगरीय निकायों के पुनर्गठन के प्रस्तावों पर मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक

जयपुर, 28 मई (भाषा) राजस्थान में नगरीय निकायों के पुनर्गठन एवं पुनर्सीमांकन के प्रस्तावों को लेकर मंत्रिमंडलीय उपसमिति की दूसरी समीक्षा बैठक बुधवार को जयपुर में हुई। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

आधिकारिक बयान के अनुसार नगरीय प्रशासन को और अधिक प्रभावशाली, उत्तरदायी एवं समावेशी बनाने की दिशा में बुधवार को समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में राज्य के नगरीय निकायों के पुनर्गठन एवं पुनर्सीमांकन से जुड़े प्रस्तावों पर गहन परीक्षण और विचार-विमर्श किया गया। इसमें जोधपुर, भरतपुर एवं जयपुर संभाग की नगरीय निकायों के पुनर्गठन एवं पुनर्सीमांकन के प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

इस बैठक में मंत्रिमंडलीय उपसमिति के सदस्य जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, वन राज्यमंत्री संजय शर्मा, सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार तथा समिति के संयोजक नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा मौजूद थे।

बैठक में जोधपुर, भरतपुर एवं जयपुर संभाग की नगरीय निकायों के पुनर्गठन एवं पुनर्सीमांकन के प्रस्तावों पर समीक्षा एवं विचार विमर्श किया गया।

बयान के अनुसार इस पहल का मूल उद्देश्य राज्य के नगरीय निकायों को वर्तमान यथार्थ और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप ढालना है ताकि आमजन तक प्रशासन की पहुंच सुलभ हो, स्थानीय विकास को गति मिले और शहरी क्षेत्रों में जीवनस्तर में सार्थक सुधार आए। यह प्रक्रिया न केवल नगरीय प्रशासन को अधिक संगठित और जनोन्मुखी बनाएगी, बल्कि स्थानीय शासन में पारदर्शिता, समावेशिता और उत्तरदायित्व की भावना को भी सुदृढ़ करेगी।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles