29.9 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

उप्र : लखनऊ में शंटिंग के दौरान ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

Newsउप्र : लखनऊ में शंटिंग के दौरान ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

लखनऊ, 28 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर यार्ड में शंटिंग के दौरान बुधवार को रेलवे यार्ड में एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया।

उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना अपराह्न 2:03 बजे लाइन नंबर 12 पर शंटिंग की प्रक्रिया के दौरान हुई और इंजन पटरी से उतर गया जिसके कारण ओएचई प्रभावित हुई।

उन्होंने बताया कि यार्ड में इंजन स्टॉपर से टकराया और ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) पोल को नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही में बाधा पहुंची।

एनईआर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर में रेलवे यार्ड में ट्रेन की शंटिंग के दौरान हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

गुप्ता ने बताया कि यह घटना दोपहर 2:03 बजे लाइन नंबर 12 पर शंटिंग की प्रक्रिया के दौरान हुई और बेपटरी हो गई, जिसके कारण ओएचई प्रभावित हुई।

रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और शाम 4.15 बजे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गयी।

भाषा

जफर, अभिनव, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles