25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

विमान हादसे में जान गंवाने वाले मेडिकल छात्रों के परिजनों को एक उद्यमी से वित्तीय सहायता मिली

Newsविमान हादसे में जान गंवाने वाले मेडिकल छात्रों के परिजनों को एक उद्यमी से वित्तीय सहायता मिली

अहमदाबाद, 24 जून (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य सेवा उद्यमी और परोपकारी डॉ. शमशीर वयालिल की टीम ने मंगलवार को यहां बी जे मेडिकल कॉलेज के उन विद्यार्थियों के परिजनों को वित्तीय सहायता के चेक सौंपे, जिनकी 12 जून को एअर इंडिया विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

पिछले सप्ताह डॉ. वयालिल ने घोषणा की थी कि वह उन एमबीबीएस विद्यार्थियों के परिजनों को छह करोड़ रुपए दान करेंगे, जिनकी लंदन जाने वाली उड़ान के रवाना होने के कुछ ही मिनट बाद कॉलेज के अतुल्यम छात्रावास भवन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मौत गई थी। उन्होंने घायलों की भी सहायता करने का ऐलान किया था।

दुर्घटना में जान गंवाने वाले चार विद्यार्थियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये के चेक सौंपे गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्वालियर के प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्र आर्यन राजपूत के माता-पिता के साथ-साथ राजस्थान के श्रीगंगानगर के मानव भादू, राजस्थान के बाड़मेर के जयप्रकाश चौधरी और गुजरात के भावनगर के राकेश दियोरा के परिवारों को वित्तीय सहायता दी गई।

इसके अलावा, छह अन्य मृतकों के परिजनों को सहायता राशि दी गई। विज्ञप्ति में कहा गया कि इनमें पत्नी एवं अन्य रिश्तेदार को खोने वाले न्यूरोसर्जरी रेजिडेंट डॉ. प्रदीप सोलंकी, अपने परिवार के तीन सदस्यों को खो देने वाले सर्जिकल ऑन्कोलॉजी रेजिडेंट डॉ. नीलकंठ सुथार और अपने भाई को खोने वाले बीपीटी छात्र डॉ. योगेश हदात शामिल हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्हें प्रत्येक मृत रिश्तेदार के लिए 25 लाख रुपये मिले

डीन के परामर्श से ‘जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन’ के प्रस्ताव के आधार पर, गंभीर रूप से घायल 14 व्यक्तियों को 3.5- 3.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles