29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

राजस्थान के बॉर्डर जिलों में बाजार खुले, ब्लैकआउट जारी: जोधपुर-जैसलमेर में आतिशबाजी और ड्रोन पर रोक

Uncategorizedराजस्थान के बॉर्डर जिलों में बाजार खुले, ब्लैकआउट जारी: जोधपुर-जैसलमेर में आतिशबाजी और ड्रोन पर रोक

सीजफायर के बाद जनजीवन सामान्य, पर सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरकरार

भारत-पाकिस्तान सीजफायर की घोषणा के बाद राजस्थान के सरहदी जिलों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और हनुमानगढ़ जैसे सीमावर्ती जिलों में बाजार दोबारा खुल गए हैं और सड़कों पर आमजन की आवाजाही बढ़ गई है।

हालांकि, रात के समय ब्लैकआउट जारी रहेगा और ड्रोन उड़ाने व आतिशबाजी पर प्रतिबंध लागू है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपात स्थिति में फिर से सख्त आदेश लागू हो सकते हैं।

ब्लैकआउट के जिले और समय सीमा

जिला ब्लैकआउट समय
जैसलमेर रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक
जोधपुर रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक
हनुमानगढ़ शाम 7 बजे से सूर्योदय तक
बीकानेर रात को अनिर्धारित समय तक

प्रशासन ने आमजन से रात में अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और घरों में कम रोशनी रखने की अपील की है।

किन जिलों में हटाया गया ब्लैकआउट?

  • पाली: SDM विमलेंद्र सिंह राणावत ने ब्लैकआउट आदेश वापस लेने की घोषणा की।

  • बाड़मेर: कलेक्टर टीना डाबी ने सभी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े निर्देश हटाए और ब्लैकआउट खत्म किया।

बालोतरा और फलोदी जैसे क्षेत्रों में भी रात में रोशनी कम रखने की सलाह दी गई है, लेकिन अनिवार्य ब्लैकआउट नहीं है।

सीजफायर के बाद लोगों में उत्साह, श्रीगंगानगर में भारत माता की जय के नारे

सीजफायर के बाद श्रीगंगानगर में लोग सड़कों पर निकल आए और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। नागरिकों ने इसे भारतीय सेना की सफलता और साहस की जीत करार दिया।

पृष्ठभूमि: बीते तीन दिनों से पाकिस्तान के हमले विफल

पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान ने राजस्थान के कई सीमावर्ती इलाकों पर हमले किए, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इस दौरान:

  • रेलवे ने 20 ट्रेनों को रद्द किया था।

  • स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए थे।

  • पाली में प्राइवेट हॉस्पिटल टेकओवर कर लिए गए थे।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles